Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने दी खुली चेतावनी

गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, अजय कुमार यादव ने रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपी ने कहा, “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।” इस मामले में पुलिस ने सांसद के निजी सचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जब शिवम द्विवेदी ने आरोपी को समझाने की कोशिश की कि सांसद ने किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो अजय यादव और अधिक भड़क गया। उसने सांसद और उनके सचिव को गालियां दीं और कहा, “मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है। जब चार दिन बाद बिहार आओगे, तो जान से मार दूंगा।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने फोन पर बातचीत के दौरान भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल बनना चाहिए था। इसी दौरान अजय यादव ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

धमकी के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पवन दुबे ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और धमकी देने वाले की तत्काल गिरफ्तारी की अपील की है।

रवि किशन ने हाल ही में बिना किसी का नाम लिए भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “सनातन का नाम लेकर भोजपुरी सिनेमा में सब कुछ किया गया, लेकिन आज भोजपुरी इंडस्ट्री बंद हो गई। इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया। उनसे पूछना चाहिए कि भोजपुरी सिनेमा की यह हालत किसने की?”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close