Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव 2025: एनडीए और महागठबंधन के बीच वादों की जंग, युवाओं- महिलाओं पर फोकस

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सत्ता की लड़ाई वादों की जंग बन चुकी है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं, जिनमें युवाओं और महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है। रोजगार, उद्योग, पेंशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर दोनों गठबंधनों ने एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का वादा किया है। वहीं, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने “हर घर सरकारी नौकरी” का प्रण लिया है।

पेंशन योजनाओं में भी दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा दिखी है। नीतीश सरकार ने विधवा और बुजुर्ग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जबकि तेजस्वी यादव ने इसे 1500 रुपये मासिक करने का वादा किया है।

बिजली योजनाओं पर भी मुकाबला दिलचस्प है। वर्तमान में नीतीश सरकार हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, वहीं तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है।

महिलाओं के लिए एनडीए ने महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने “माई बहिन योजना” शुरू करने का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।

तेजस्वी यादव के 10 प्रमुख प्रण

1. हर घर सरकारी नौकरी

2. 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी

3. बारहवीं तक के छात्रों को मुफ्त टैबलेट

4. पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू

5. संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा

6. 200 यूनिट बिजली मुफ्त

7. जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी

8. बिहार में पांच नए एक्सप्रेसवे

9. माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये

10. वृद्धा और विधवा पेंशन 1500 रुपये

एनडीए के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे

एक करोड़ रोजगार और सरकारी नौकरियों के अवसर

हर जिले में मेगा स्किल सेंटर

स्पोर्ट्स सिटी और उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना

हर जिले में 10 औद्योगिक पार्क और 50,000 नए कुटीर उद्योग

100 एमएसएमई पार्क और आईटी-विनिर्माण क्षेत्र में निवेश

महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ “लखपति दीदी”

महिला उद्यमियों के लिए “मिशन करोड़पति”

किसान सम्मान निधि 9,000 रुपये सालाना

मछली किसानों की सहायता दोगुनी कर 9,000 रुपये

सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी और 9 लाख करोड़ का निवेश

अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय

एससी/एसटी छात्रों को 2,000 रुपये मासिक सहायता

गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और फोर्टिफाइड मिड-डे मील

50 लाख नए घर, मुफ्त राशन और 125 यूनिट मुफ्त बिजली

स्कूल अपग्रेडेशन पर 5,000 करोड़ का निवेश

7 नए एक्सप्रेसवे और 3,600 किलोमीटर नए रेल ट्रैक

हर जिले में मेडिकल सिटी और मेडिकल कॉलेज

सीतामढ़ी को आध्यात्मिक विरासत शहर के रूप में विकसित करना

पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा चार शहरों में मेट्रो रेल परियोजना

दोनों गठबंधनों के वादों से यह स्पष्ट है कि इस बार बिहार चुनाव में मुकाबला विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के एजेंडे पर केंद्रित रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close