Main Slideप्रदेश

हमीरपुर में ऑनर किलिंग: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में बुधवार शाम प्रेम प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शादी का विरोध करने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने रस्सी से बांधकर डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही युवती ने चाकू से अपना गला और हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मामले की जांच में पता चला है कि बांदा जिले के पैलानी कस्बे का रहने वाला रवि परछछ गांव की रहने वाली अपनी चचेरी बहन मनीषा से प्रेम करता था। मनीषा के परिजनों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी। इसी बात से आहत होकर रवि बुधवार को परछछ गांव पहुंचा और मनीषा के कमरे में चला गया।

इसी दौरान मनीषा के चाचा पिंटू ने रवि को देख लिया और उसे पकड़कर कमरे से बाहर घसीट लाए। इसके बाद परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। जब रवि भागने की कोशिश कर रहा था, तो वह सड़क किनारे खाई में गिर गया। इसके बाद उसे रस्सी से कल्टीवेटर में बांधकर डंडों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।
रवि की मौत की खबर सुनकर मनीषा ने खुद को चाकू से घायल कर आत्महत्या की कोशिश की। उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता कालेदीन की शिकायत पर मुकेश, पुत्तन, बल्ली, काली और सूबेदार उर्फ मुन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

बताया गया कि इसी साल जून में भी मनीषा की शादी तय की गई थी, तब रवि उसे भगा ले गया था, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़कर लड़की को परिवार के हवाले कर दिया था। इसके बाद से रवि मौके की तलाश में था। जब उसे दोबारा मनीषा की शादी की खबर मिली, तो वह उससे मिलने गया पर यह उसकी आखिरी मुलाकात साबित हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close