बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने जारी किया संकल्प पत्र, 1 करोड़ नौकरियां और 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा

एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़े वर्गों और व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े वादे किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) प्रमुख जीतन राम मांझी, एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने मिलकर यह संकल्प पत्र जारी किया।
घोषणापत्र में एनडीए ने राज्य में 1 करोड़ से अधिक रोजगार और सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। साथ ही 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना की घोषणा की गई है।
संकल्प पत्र में बिहार के औद्योगिक और शैक्षणिक विकास पर भी जोर दिया गया है। इसमें हर जिले में औद्योगिक पार्क और फैक्ट्री स्थापित करने की योजना शामिल है। दरभंगा और पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, जबकि चार शहरों में मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा, राज्य में एक आधुनिक एजुकेशन सिटी बनाने का भी प्रस्ताव है।
घोषणापत्र में यह भी वादा किया गया है कि गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। किसानों के लिए एनडीए ने नई योजना ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की घोषणा की है, जिसके तहत केंद्र सरकार कुल 6,000 रुपये की सहायता देगी। इसमें से 3,000 रुपये केंद्र सरकार और 3,000 रुपये राज्य सरकार देगी।एनडीए नेताओं ने कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार के विकास की नई दिशा तय करेगा और युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।







