राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पलटवार, पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे “महा ठग बंधन” और “ठगों की दुकान” बताया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी की भारत के बारे में समझ पर सवाल उठाते हुए कहा, “राहुल गांधी को यह नहीं पता कि जलेबी कहां और कैसे बनती है, न ही यह जानकारी है कि आलू कहां उगाए जाते हैं। जब वह बिहार में खड़े होकर भारत की बात करते हैं, तो मुझे यह सोचकर हंसी आती है कि वह खुद नहीं जानते किसके बारे में बोल रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना भी शर्म की बात है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान बिहार की महिलाओं और छठ महापर्व का अपमान है। उन्होंने कहा, “छठी मैया की पूजा हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से परिचित हो। हम यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में छठ महापर्व को शामिल कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।”
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण और छठ पूजा के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “उन्हें यमुना या छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए। अगर आप कहें कि वोट के लिए मंच पर नाचिए, तो वो नाच लेंगे।”
राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने इसे छठ पर्व और आस्था का अपमान बताया है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने केवल प्रतीकात्मक रूप से राजनीति में दिखावे की संस्कृति की आलोचना की है।







