Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के बुसान में डोनाल्ड ट्रंप – शी जिनपिंग की मुलाकात, आर्थिक मतभेद सुलझाने और रणनीतिक सहयोग पर केंद्रित बातचीत

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब छह वर्षों बाद आमने-सामने मुलाकात की। वैश्विक स्तर पर जारी व्यापारिक तनाव और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के बीच इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर लंबे समय से मतभेद बने हुए हैं, ऐसे में इस मुलाकात को भविष्य की कूटनीतिक दिशा तय करने वाला कदम बताया जा रहा है। बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई कि वार्ता सकारात्मक और परिणामदायी रहेगी। उन्होंने शी जिनपिंग को “कड़ा वार्ताकार” बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच हमेशा मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात केवल आर्थिक मुद्दों तक सीमित नहीं रहेगी। इसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा, प्रौद्योगिकी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी जैसे व्यापक विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close