Main Slideराजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कट्टा, क्रूरता, कटुता और करप्शन ही RJD की पहचान’, मुजफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी

मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और सुशासन की वापसी तय है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत छठ महापर्व का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने कहा कि छठ बिहार और पूरे देश का गौरव है, जो अब विश्वभर में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा, “हम लोग छठ के गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं। छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति, ममता, समता और सामाजिक समरसता झलकती है। हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया जाए। अगर ऐसा हुआ, तो यह हर बिहारी के लिए गर्व की बात होगी।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार स्वाभिमान की धरती है और जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया, उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “एनडीए और भाजपा की पहली प्राथमिकता बिहार का विकास है, जबकि जंगलराज वालों की पहचान ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन’ रही है।पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार का भला करती हैं, बिहार के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, उद्यम और कानून का राज जरूरी है। जहां कानून का शासन नहीं, वहां विकास नहीं हो सकता।

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव के शासनकाल के अपराध और अराजकता के दौर को याद किया। उन्होंने कहा, “जंगलराज के दिन याद करते हैं तो समझ आता है कि हालात कितने भयावह थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग गोलू अपहरण कांड को कभी नहीं भूल सकते, जब 2001 में स्कूल जाते समय एक छोटे बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था। फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने उस मासूम की निर्मम हत्या कर दी थी। यही था आरजेडी शासन का चेहरा।पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि बिहार के स्वाभिमान और विकास के लिए एनडीए को एक बार फिर मौका दें ताकि राज्य को उद्योग, रोजगार और कानून के शासन की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close