Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बीमा की रकम और अवैध संबंध के लिए मां ने कराई बेटे की हत्या, पुलिस ने प्रेमी और साथी को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही इकलौते बेटे की हत्या की साजिश रच दी। आरोप है कि पति की मौत के बाद ममता नाम की महिला ने गांव के एक युवक से प्रेम संबंध बनाए और जब बेटा उनके रास्ते में आया, तो उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए ममता, उसके प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि कटियार को गिरफ्तार कर लिया है।

40 लाख के बीमे के लिए रची गई साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि ममता ने बेटे प्रदीप की हत्या से पहले उसके नाम पर 40 लाख रुपये की चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं। योजना यह थी कि हत्या को दुर्घटना दिखाकर बीमा की रकम हासिल की जाए और आगे का जीवन चैन से जिया जा सके। लेकिन पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ लिया।

ऐसे रची गई हत्या की कहानी

ममता के पति संदीप कुमार की मौत के बाद उसकी नजदीकियां गांव के ही मयंक कटियार से बढ़ गईं। दोनों के प्रेम संबंधों की चर्चा पूरे इलाके में थी। प्रदीप, जो आंध्र प्रदेश में नौकरी करता था, दीपावली पर गांव लौटा तो उसे मां और मयंक के संबंधों का पता चला। उसने इसका विरोध किया, जिससे ममता और मयंक नाराज हो गए और उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

योजना के तहत 26 अक्टूबर को मयंक ने अपने छोटे भाई ऋषि को प्रदीप को होटल में खाना खिलाने के बहाने बुलाने को कहा। रास्ते में ऋषि और मयंक ने प्रदीप के सिर पर हथौड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को कानपुर-इटावा हाईवे पर डेरापुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया।

हादसे के शक में छिपा था कत्ल

अगले दिन, 27 अक्टूबर की सुबह जब पुलिस को खून से लथपथ शव मिला, तो शुरुआती जांच में मामला सड़क हादसे का लगा। लेकिन मृतक के बाबा जगदीश नारायण ने पुलिस को ममता और मयंक के अवैध संबंधों के बारे में बताया और शक जताया कि प्रदीप की हत्या इन्हीं ने कराई है। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस जब आरोपियों की तलाश में निकली, तो अंगदपुर के पास ऋषि ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। बाद में मयंक को भी गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में इस्तेमाल की गई हथौड़ी बरामद कर ली गई।

पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर देहात के एडिशनल एसपी राजेश पांडेय ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि ममता ने अपने प्रेमी मयंक के साथ मिलकर बेटे प्रदीप की हत्या करवाई। बीमा की रकम पाने और संबंधों को छिपाने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी। मुठभेड़ में घायल ऋषि के खिलाफ पहले से लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।पुलिस अब मामले की चार्जशीट तैयार कर रही है और यह जांच भी कर रही है कि क्या हत्या की योजना में किसी और की भूमिका थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close