नीतीश कटारा हत्याकांड के सह आरोपी सुखदेव यादव की सड़क हादसे में मौत, स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे ने सभी को चौंका दिया। फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में नीतीश कटारा हत्याकांड के सह आरोपी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी विजय गुप्ता और भागवत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सुखदेव यादव मंगलवार देर रात करीब 10 बजे अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। सूचना मिलने पर फाजिलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सुखदेव यादव चार महीने पहले ही जेल से रिहा होकर अपने घर लौटा था। वह देश के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में सह आरोपी था। इस मामले में अदालत ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी, जबकि मुख्य आरोपी विकास यादव को 25 साल की सजा दी गई थी।
2002 में गाजियाबाद में हुए इस हत्या कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। विकास यादव और विशाल यादव ने अपनी बहन भारती यादव और नीतीश कटारा के कथित संबंधों से नाराज होकर नीतीश का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इस मामले में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सजा बरकरार रखी थी।फाजिलनगर थाना प्रभारी मधुरिया ब्रह्मा उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन पुलिस की हिरासत में है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।






