Main Slideराष्ट्रीय

भोपाल में महिला DSP पर चोरी का आरोप, सहेली के घर से दो लाख रुपये और मोबाइल ले गईं, CCTV फुटेज वायरल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी को सहेली के घर में प्रवेश करते और कुछ देर बाद हाथ में नोटों की गड्डी लिए बाहर निकलते हुए देखा गया है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला गल्ला मंडी, जहांगीराबाद का है। यहां रहने वाली प्रमिला तिवारी, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रमिला ने बताया कि 24 सितंबर को वह और उनकी बेटी घर पर थीं। दोपहर में नहाने के लिए कमरे में गईं तो मुख्य दरवाजा खुला रह गया। इसी दौरान किसी ने उनके बैग से दो लाख रुपये और मोबाइल फोन गायब कर दिया।प्रमिला के अनुसार, यह रकम उनकी बेटी निक्की की स्कूल फीस के लिए रखी गई थी। जब उन्होंने घर के CCTV फुटेज की जांच की, तो उसमें डीएसपी कल्पना रघुवंशी दिखाई दीं। वीडियो में वह घर में घुसते और बाहर निकलते समय नकदी हाथ में लिए नजर आ रही थीं।

शिकायत के बाद पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया। आरोप सामने आने के बाद कल्पना रघुवंशी ने सहेली को मोबाइल फोन लौटा दिया है, लेकिन नकद राशि अब तक वापस नहीं की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close