Main Slideराजनीति

महनार में तेज प्रताप यादव की सभा में हंगामा, RJD समर्थकों ने लगाए ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे, काफिले पर पत्थरबाजी

बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे राजद नेता तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सभा के दौरान आरजेडी समर्थकों ने ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ और ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए। नारेबाजी बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और आक्रोशित भीड़ ने तेज प्रताप के काफिले का पीछा करते हुए पत्थरबाजी कर दी।

घटना महनार के हीरानंद उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई, जहां तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे से छह बजे तक उन्होंने मंच से सभा को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे तेज प्रताप समय की कमी के कारण सड़क मार्ग से अपने क्षेत्र महुआ लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना घटित हुई।

जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद उम्मीदवार रविंद्र सिंह के समर्थकों ने सुनियोजित तरीके से हमला कराया। जय सिंह राठौर ने कहा, “सभा के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन लौटते वक्त राजद के चार-पांच गुंडों ने हमारी गाड़ियों पर पत्थर फेंके और नारेबाजी की।

उन्होंने आरोप लगाया कि रविंद्र सिंह ने टिकट के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं और अब चुनाव जीतने के लिए धनबल और दबाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। राठौर ने कहा कि ऐसे लोग बिहार में फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close