Main Slideराजनीति

राहुल गांधी ने PM मोदी और छठ को लेकर ऐसा क्या कहा जो बीजेपी के नेता हुए नाराज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ महापर्व को लेकर दिए बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी नेताओं ने इसे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर हमला बताते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “वोटों के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि नाच भी सकते हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी ने छठ पूजा के अवसर पर यमुना में डुबकी लगाने का दिखावा किया था, लेकिन नदी के प्रदूषण का पता चलने पर पाइप से आए साफ पानी में कृत्रिम गड्ढा बनाकर कार्यक्रम की तैयारी की गई थी। राहुल ने कहा, “अगर किसी चुनावी रैली में लोग उनसे कहें कि वोट पाने के लिए नाचना पड़ेगा, तो वह भरतनाट्यम भी करने लगेंगे।”

इस बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार की पवित्र धरती से लोक आस्था के महापर्व छठ का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाता है, बल्कि सनातन संस्कृति और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कांग्रेस की नफरत को भी उजागर करता है। धर्मेंद्र प्रधान ने मांग की कि राहुल गांधी को बिहार और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने छठ पूजा को “ड्रामा” बताकर बिहारियों की भावनाओं का अपमान किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गठबंधन द्वारा बार-बार बिहार और उसके लोगों का अपमान किया जा रहा है।

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी हताशा में मर्यादा खो चुके हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां केवल गाली-गलौज और नकारात्मक राजनीति करती हैं, जबकि भाजपा विकास, रोजगार और सुशासन की बात करती है।राहुल गांधी के बयान के बाद एक बार फिर राहुल बनाम मोदी की सियासी जंग सुर्खियों में आ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close