झारखंड, बिहार और बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बढ़ेगी ठंड

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 30 से 31 अक्टूबर के बीच झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में तेज़ हवाएं चलने, गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है।पटना मौसम विभाग ने भी बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं।
पश्चिम बंगाल में भी इसी अवधि में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन मोंथा के आंध्र प्रदेश तट पर पहुंचने का असर दक्षिण बंगाल के जिलों कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, हावड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और हुगली तक दिखाई दे सकता है।
उत्तर प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के बावजूद मौसम के सूखे रहने की उम्मीद है। वहीं, साइक्लोन मोंथा के असर से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और मऊ में आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है।आजमगढ़, संत रविदास नगर, चंदौली, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ और चित्रकूट में हल्की बारिश हो सकती है। झांसी, कानपुर और लखनऊ के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के बाद ठंड और कोहरा दोनों में इज़ाफा हो सकता है।
 
					 
							






