Main Slideखेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज : बारिश की भेंट चढ़ा पहला मैच, दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार होती बारिश के चलते मैच दो बार रोका गया और अंततः रद्द घोषित करना पड़ा।

बारिश से पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद थे, जबकि अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हुए।इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने सिडनी वनडे में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close