Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ के शहीद पथ पर चलती कार पर फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक – आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दिखाई दबंगई

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बदमाश ने चलती कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई। आरोपी ने कार सवार युवक को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायर किए, हालांकि युवक की जान बाल-बाल बच गई। गोलियां उसकी कार के दरवाजे और शीशे में जा धंसीं।

आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि रितिक अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में आया था और चलते वाहन पर फायरिंग की।फायरिंग के कुछ देर बाद ही रितिक ने सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के लिए एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा – “अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है।” इस पोस्ट के बाद पीड़ित और उसके परिवार में दहशत फैल गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, रितिक पोखाल बिजनौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और लखनऊ में एक सक्रिय गैंग चलाता है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ रीलें बनाता रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही रंगदारी, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।घटना स्थल से पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close