Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

योगी सरकार का गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा, 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा समर्थन मूल्य

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। नए दरों के अनुसार, अब अग्रैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

लाखों किसानों को होगा फायदा

मंगलवार, 28 अक्टूबर को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि यह बढ़ोतरी पेराई सत्र 2025-26 से प्रभावी होगी। सरकार के इस निर्णय से लाखों गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद है।

जयंत चौधरी ने जताया आभार

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा। मुख्यमंत्री जी को आभार।

अब तक कई बार बढ़ा गन्ने का दाम

योगी सरकार ने वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद से अब तक गन्ने के समर्थन मूल्य में कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पेराई सत्र 2021-22 में सरकार ने गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी, जिससे अग्रैती प्रजाति का मूल्य 350 रुपये और सामान्य प्रजाति का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था।इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेराई सत्र 2023-24 में अग्रैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 370 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था। अब नई दरों के साथ गन्ना किसानों को एक बार फिर बड़ा आर्थिक लाभ मिलने जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close