Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत: बिजनेसमैन की हत्या, सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। गैंग से जुड़े अपराधियों ने बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके कुछ ही समय बाद पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर के बाहर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इन दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर पोस्ट जारी कर ली है और घटनाओं से जुड़ा वीडियो भी साझा किया है।

गोल्डी ढिल्लों ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि दर्शन सिंह नशे के बड़े कारोबार में शामिल था। जब उसने गैंग की मांग के बावजूद पैसा नहीं दिया और उनका संपर्क नंबर ब्लॉक कर दिया, तो उसकी हत्या कर दी गई।

सिंगर चन्नी नट्टन पर फायरिंग के पीछे का कारण उसके सरदार खेड़ा से करीबी रिश्ते बताए गए हैं। गोल्डी ढिल्लों ने पोस्ट में लिखा कि नट्टन से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन सरदार खेड़ा के साथ उसकी नजदीकी के चलते यह कार्रवाई की गई। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में जो भी सिंगर सरदार खेड़ा के साथ संबंध रखेगा, उसे भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।

कनाडा सरकार ने सितंबर 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। यह फैसला गैंग द्वारा देश में हिंसा, जबरन वसूली और धमकियों के लगातार मामलों के बाद लिया गया। अब कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों को इस गैंग के खिलाफ आतंकवाद-रोधी कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close