Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र पर हमला, जबरन कलमा पढ़वाने की अफवाह से मचा बवाल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) एक बार फिर विवादों में है। रविवार की शाम एएमयू सिटी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र प्रशांत राठी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुरानी चुंगी स्थित अल्लामा इकबाल हॉल के बाहर की बताई जा रही है।

छात्र प्रशांत के अनुसार, वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी कुछ नामजद और अज्ञात युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घायल छात्र को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि छात्र को जबरन कलमा पढ़वाया गया, लेकिन प्रशांत द्वारा दी गई लिखित शिकायत में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है। छात्र ने भी इस बारे में मीडिया से बात नहीं की है।

एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि घटना की पुष्टि हो चुकी है और छात्र की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों में कुछ वर्तमान छात्र और कुछ पूर्व छात्र शामिल हैं।

प्रॉक्टर ने स्पष्ट किया कि ‘जबरन कलमा पढ़वाने’ की बात पूरी तरह बेबुनियाद है। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है और नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। एएमयू प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close