Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन आज जारी करेगा साझा घोषणा पत्र, राहुल गांधी 29 अक्टूबर से करेंगे प्रचार की शुरुआत

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन आज अपना साझा घोषणा पत्र जारी करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और महिलाओं को मासिक भत्ता देने जैसे बड़े वादे शामिल होने की संभावना है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कई रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी आज बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगे। वे सीमांचल क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में दो संयुक्त सभाओं को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं में तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा करेंगे।

लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिए ‘MY’ इक्वेशन का मतलब है—M यानी महिला और Y यानी यूथ। इसमें न जातिवाद है, न सांप्रदायिकता। महागठबंधन के नेता परिवार से बाहर किसी को काबिल नहीं मानते।”

इसी बीच जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सीमांचल के मतदाताओं, खासकर मुसलमानों से अपील की कि वे भाजपा से नहीं, बल्कि अल्लाह से डरें और अपने हक का साथ दें। उन्होंने कहा, “अगर आप लालटेन में किरासन तेल डालते रहेंगे, तो लालूजी के घर तो रोशनी होगी, लेकिन आपके बच्चों का भविष्य अंधेरे में ही रहेगा।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close