Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली की छठ पूजा में आज शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली। छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है, जिसे डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा के रूप में मनाया जाता है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। सभी प्रमुख घाटों को सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा व सफाई के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के यमुना वासुदेव घाट पर पूजा में शामिल हो सकते हैं, जिसके चलते वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन होगा। मुंबई के जुहू बीच पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है, जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ में गोमती नदी के घाटों पर उत्सव का माहौल है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वहां छठ मेले का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली-एनसीआर, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लाखों महिलाएं निर्जल व्रत रखकर छठी मइया की पूजा-अर्चना में लीन हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में छठ पर्व का उल्लेख करते हुए इसे “सामाजिक सद्भाव का सबसे सुंदर उदाहरण” बताया। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चाहे देश में हों या विदेश में, सभी इस पर्व के अनूठे अनुभव का आनंद लें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close