Main Slideराष्ट्रीय

IRCTC घोटाला : लालू परिवार पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के तहत चलेगा मुकदमा

पटना। चर्चित IRCTC घोटाला मामले में आज यानी सोमवार को राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD नेता तेजस्वी यादव मुख्य आरोपी हैं।

कोर्ट ने यह फैसला किया है कि इस मामले में रोज़ाना सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। आरोप तय करते हुए अदालत ने लालू यादव और उनके परिवार को भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के तहत मुकदमा चलाने योग्य ठहराया था।

क्या है IRCTC घोटाला?

CBI के आरोपपत्र के अनुसार, लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल (2004-09) के दौरान कोचर बंधुओं (विजय कोचर और विनय कोचर), जो मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड (होटल चाणक्य, पटना के मालिक) के निदेशक हैं, के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है।

आरोप है कि इस साजिश के तहत रांची और पुरी में रेलवे के दो बीएनआर होटलों को उप-पट्टे पर देने के ठेके दिलाने में सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। आरोप है कि इस उपकार के बदले में, कोचर बंधुओं ने पटना में एक प्रमुख भूखंड पहले लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी प्रेम चंद गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा नियंत्रित एक कंपनी को बेचा।

बाद में, इस कंपनी को लालू यादव के परिवार के सदस्यों ने अपने नियंत्रण में ले लिया और यह मूल्यवान संपत्ति मामूली कीमत पर उन्हें हस्तांतरित कर दी गई। न्यायाधीश द्वारा आरोप पढ़कर सुनाए जाने के बाद, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कोर्ट में “निर्दोष” होने का दावा किया और कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। इस मामले में कोर्ट ने अब ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है। सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close