Main Slideखेल

बारिश ने फिर बिगाड़ा मैच, भारत-बांग्लादेश मुकाबला रद्द, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 28वें और आखिरी लीग मैच में बारिश ने खेल का मजा बिगाड़ दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका सामना 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बारिश के कारण मैच अधूरा रहा

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 126 रनों का लक्ष्य मिला।
दूसरी पारी में भारत ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, तभी एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। बाद में अंपायरों ने मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।

बारिश की वजह से घटाए गए ओवर

बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ और इसे शुरू में 43-43 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन बीच में फिर बारिश आने के कारण (12.2 ओवर के बाद) इसे घटाकर 27-27 ओवर का मैच कर दिया गया। इसके बावजूद खेल पूरा नहीं हो सका।भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए, जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर क्रीज पर थीं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हुई।

बांग्लादेश की पारी – शरमीन अख्तर के 36 रन

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सुमैया अख्तर 2 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हुईं। रुबिया हैदर झेलिक ने 13, जबकि निगार सुल्ताना ने 9 रन बनाए। शरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। सोभना मोस्तरी ने 26 और रितु मोनी ने 11 रन जोड़े। पूरी टीम 27 ओवर में 119 रन ही बना सकी।भारत की ओर से राधा यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि श्री चरणी ने 2 और रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारत की प्लेइंग 11:

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राधा यादव, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11:

रुबया हैदर झेलिक, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोरना अक्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अक्तर, मारुफा अक्तर, निशिता अक्तर निशी, सुमैया अक्तर।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close