इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाला अकील खान निकला आदतन अपराधी, NSA के तहत होगी कार्रवाई

इंदौर: महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील खान उर्फ नाइट्रा की आपराधिक कुंडली सामने आई है। जांच में खुलासा हुआ है कि अकील कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि एक लिस्टेड अपराधी है, जिसके खिलाफ लूट, डकैती और छेड़छाड़ जैसे 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में 10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था।
यह घटना शनिवार, 25 अक्टूबर को हुई, जब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाना था। मैच से पहले दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ बाइक सवार अकील खान ने छेड़खानी की कोशिश की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अकील खान उर्फ नाइट्रा पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास, ड्रग्स तस्करी और अवैध शराब कारोबार जैसे 10 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह उज्जैन में पुलिस जवानों से रायफल छीनने की वारदात में भी शामिल रह चुका है। पेरोल पर बाहर आने के बाद उसने एक युवक और युवती पर चाकू से हमला कर छेड़छाड़ की थी।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शर्मा ने कहा कि आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसका सार्वजनिक जुलूस निकालकर समाज में सख्त संदेश दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से एक कैफे की ओर जा रही थीं। आरोपी ने बाइक से पीछा करते हुए उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के हाथ-पैर में चोटें आईं और वह पुलिस की हिरासत में लंगड़ाता हुआ दिखाई दिया।







