विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे चेज में बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार वापसी की। शुरुआती दो मैचों में खाता नहीं खोल पाने के बाद कोहली तीसरे मैच में पूरी लय में नजर आए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 81 गेंदों पर 74 रन की जिम्मेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल रहे।
इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। अब कोहली के नाम वनडे चेज में 70 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं, जबकि सचिन के नाम 69 ऐसे स्कोर दर्ज हैं। इस सूची में रोहित शर्मा 55 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर:
1. विराट कोहली — 70
2. सचिन तेंदुलकर — 69
3. रोहित शर्मा — 55
4. जैक कैलिस — 50
5. क्रिस गेल — 46
कोहली के इन 70 फिफ्टी प्लस स्कोर में 28 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अब तक 8138 रन बनाए हैं। क्रिकेट फैंस जानते हैं कि जब तक कोहली क्रीज पर टिके रहते हैं, भारत की जीत की उम्मीद बरकरार रहती है यही वजह है कि उन्हें “चेज मास्टर” कहा जाता है।
विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजी कड़ी बने हुए हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने अकेले दम पर कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है। अब तक खेले गए 305 वनडे मैचों में कोहली 14255 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं। उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें आधुनिक युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।







