Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बिहार चुनाव से पहले आजम खान का बड़ा बयान, कहा – स्वास्थ्य ठीक नहीं, प्रचार कर पाना मुश्किल

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शनिवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल आजम खान ने कहा कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके इस बयान को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि बिहार में उनके प्रचार करने की संभावना अब बहुत कम रह गई है।

आजम खान ने कहा, “मेरा स्वास्थ्य पहले ठीक हो, तबीयत ठीक नहीं है।” वहीं, भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें स्टार प्रचारक सूची में शामिल किए जाने पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “जाहिर है, एक चोर का नाम लिस्ट में नहीं होना चाहिए।” यह टिप्पणी उन्होंने अपने ऊपर लगे विभिन्न आरोपों  जैसे मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और अन्य मामलों  की ओर इशारा करते हुए दी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए जिन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, उनमें आजम खान का नाम भी शामिल है। वह हाल ही में जेल से रिहा हुए थे, जिसके बाद उन्हें सूची में शामिल किए जाने पर एनडीए नेताओं ने आपत्ति जताई थी।अखिलेश यादव के इस बयान पर कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी, आजम खान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष का तजुर्बा मुझसे कहीं ज्यादा है। हमें तो ऐसी खबरों से इत्मीनान मिलता है।

तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर आजम खान ने कहा, “अगर यह अलायंस का फैसला है तो सभी को मान्य होना चाहिए।” वहीं, चिराग पासवान के उस बयान पर कि “मुस्लिम वोट बैंक के लिए तेजस्वी को सीएम फेस बनाया गया है,” आजम खान ने पलटकर पूछा, “क्या मुसलमानों को समंदर में फेंक देना चाहिए?”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close