Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली दौरे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं। शनिवार, 25 अक्टूबर को उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व से शिष्टाचार मुलाकात की।
सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के अमूल्य समय के लिए आभार जताया। राष्ट्रपति भवन और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गईं।

इसके बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और उनके नेतृत्व की सराहना की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और ऊर्जा देश के विकास कार्यों के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति है। उन्होंने प्रधानमंत्री को समय देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की मुलाकातें जनता की सेवा के प्रति समर्पण को और मजबूत करती हैं।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से भी भेंट की। उन्होंने उपराष्ट्रपति को समय देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के संवाद उत्तर प्रदेश और केंद्र के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को और मजबूती प्रदान करते हैं।

दिल्ली दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन और सीओओ किरण जैन ने उन्हें निर्माण की स्थिति और तैयारियों की जानकारी दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close