राष्ट्रीय

कुढ़नी-छपरा की जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में गरजे केशव मौर्य

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बिहार के 94-कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं 118-छपरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से भारी समर्थन और आशीर्वाद की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास, सुशासन और जनकल्याण के लिए भाजपा प्रत्याशियों की जीत आवश्यक है।

श्री मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने बिहार को केवल भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराध की राजनीति दी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।

जनसभा में भारी जनसैलाब और उत्साह के बीच उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति और तेज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close