Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पहले बच्ची का वर्जिनिटी(मेडिकल) टेस्ट कराओ तब होगी अगली क्लास में एंट्री, मदरसा मैनजमेंट पर बेहद गम्भीर आरोप

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज (मदरसा) के एक मामले ने सनसनी मचा दी है। परिजनों का आरोप है कि सातवीं क्लास की उनकी बच्ची को अगली क्लास में दाखिला केवल इस शर्त पर दिया जा रहा था कि पहले उसकी वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट करवाई जाए।

पीड़ित बच्ची और उसके परिजन चंडीगढ़ के निवासी हैं। परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने बच्ची को मदरसे में दाखिला दिलाने पहुंचे, तो मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर निकालते हुए अभद्रता की और मेडिकल टेस्ट का प्रमाण जमा करने पर ही प्रवेश की बात कही।

पीड़ित परिजनों ने एसएसपी मुरादाबाद के समक्ष तहरीर देकर मदरसा मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि मैनेजमेंट ने उनके और उनकी बेटी के चरित्र का अपमान किया और टीसी के जरिए धमकी दी कि अगर टेस्ट नहीं कराया गया तो दाखिला नहीं मिलेगा।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close