छत्तीसगढ़ के किसान ने बेटी के लिए 40,000 रुपये के सिक्के लेकर खरीदी स्कूटी, वीडियो हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के साधारण किसान बजरंग राम ने अपनी बेटी के लिए कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया। बेटी के लिए स्कूटी खरीदने पहुंचे बजरंग राम अपने साथ 40,000 रुपये के सिक्के लेकर आए।
किसान अंडे और चने की दुकान चलाते हैं और महीनों तक अपनी मेहनत की कमाई जोड़कर सिक्कों में संचित रकम लेकर शोरूम पहुंचे। शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों और उपस्थित लोगों के लिए यह नजारा हैरान कर देने वाला था। सिक्कों को गिनने में कुल तीन घंटे का समय लगा।इस अवसर पर बेटी और बजरंग राम दोनों शोरूम में मौजूद थे। किसान की यह मेहनत और संकल्प सोशल मीडिया पर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
खबरों के मुताबिक बजरंग राम भगत एक किसान होने के साथ-साथ वो अंडे और चने की एक छोटी दुकान भी चलाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने एक-एक करके ये सिक्के जमा किए थे। करीब छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई जोड़ने के बाद बबेटी को स्कूटी गिफ्ट कर पाए छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई।







