Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों से लोकगीत साझा करने की अपील की

देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छठ पूजा से जुड़े लोकप्रिय गीत साझा करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने लिखा, “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुटे हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें। मैं इन्हें अगले कुछ दिनों में सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”

पीएम मोदी की यह अपील न केवल सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने वाली है, बल्कि युवा पीढ़ी को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने का प्रयास भी मानी जा रही है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में श्रद्धालु नहाय-खाय से पहले पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं।

देशभर के लोग अब अपने पसंदीदा छठ गीतों को पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर टैग कर साझा करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे छठ महापर्व की मधुर धुनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close