Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
शामली में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश ढेर, साथी फरार

शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के पास पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश फैसल को गोली लगी और उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान फैसल का साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ में सिपाही दीपक को गोली लगी, उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी और एसओजी टीम के अधिकारी बाल-बाल बच गए।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि फैसल संजीव गैंग का शूटर था और जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। बृहस्पतिवार देर शाम फैसल और उसके साथी ने गांव बरनावी निवासी जीतराम और उसकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपये और मोबाइल लूटे थे।फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था।










