Main Slideव्यापार

छठ पर्व पर उत्तर रेलवे का तोहफा: दिल्ली से चलेंगी 17 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

त्योहारों के सीजन में रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। छठ पर्व के अवसर पर उत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। 24 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से कुल 17 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों के लिए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को त्योहारों के समय घर तक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अवसर प्रदान करना है।

दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होंगी ट्रेनें

उत्तर रेलवे के अनुसार, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और शकूरबस्ती स्टेशनों से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और सुरक्षा इंतजामों की व्यवस्था की है, ताकि भीड़ और लंबी कतारों से निपटने में यात्रियों को परेशानी न हो।

किन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें पटना, लखनऊ, दरभंगा, मानसी, धनबाद, हावड़ा और अन्य शहरों के लिए संचालित होंगी। सभी ट्रेनों की बुकिंग पूरी तरह आरक्षित होगी, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक रहे।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की प्रमुख सूची

04090 आनंद विहार टर्मिनल – पटना जंक्शन: दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 11:00 बजे आगमन। प्रमुख ठहराव: कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा और पाटलिपुत्र।

04022 नई दिल्ली – गोरखपुर जंक्शन: दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 5:00 बजे आगमन। प्रमुख ठहराव: लखनऊ, गोंडा और बस्ती।

04450 नई दिल्ली – दरभंगा: दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान, अगले दिन शाम 4:30 बजे आगमन। प्रमुख ठहराव: कानपुर, गोरखपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर।

04454 नई दिल्ली – मानसी: रात 8:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 11:30 बजे आगमन।

04456 नई दिल्ली – धनबाद: रात 10:40 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन दोपहर 2:20 बजे आगमन।

04452 नई दिल्ली – हावड़ा जंक्शन: शाम 6:15 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 11:30 बजे आगमन।

04404 शकूरबस्ती – पटना जंक्शन: दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 1:00 बजे आगमन।

04406 शकूरबस्ती – सहरसा जंक्शन: रात 8:15 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन सुबह 5:35 बजे आगमन।

04094 हजरत निजामुद्दीन – पटना जंक्शन: सुबह 11:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 5:00 बजे आगमन।

04236 शकूरबस्ती – लखनऊ: सुबह 9:45 बजे प्रस्थान, रात 8:00 बजे आगमन।

यात्रा से पहले जान लें जरूरी बातें

उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के समय और ठहराव की जानकारी अवश्य जांच लें। यात्री इसके लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट[www.enquiry.indianrail.gov.in(http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर जाकर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे का यह कदम त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि कोई भी यात्री अपने घर पहुंचने से वंचित न रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close