भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह

नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बाद टॉप-4 में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया अब अपना आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो अब औपचारिकता भर रह गया है।
‘करो या मरो’ मैच में शानदार जीत
टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान पर लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजी में अनुशासन दिखाते हुए न्यूजीलैंड को हराया। इस जीत से भारत ने दो अहम अंक हासिल किए और सेमीफाइनल का टिकट सुनिश्चित कर लिया।
भारत के पास अब 6 अंक
इस जीत के बाद भारत के अंक 6 हो गए हैं। भले ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश अपने अंतिम मैच जीतकर 6-6 अंक तक पहुंच जाएं, लेकिन भारत की ज्यादा जीतें उसे टाईब्रेकर में बढ़त देती हैं। इसलिए अगर भारत अपना आखिरी मैच हार भी जाए, तब भी सेमीफाइनल में उसका स्थान सुरक्षित रहेगा।
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और वह अब तक अपराजित है। उसने छह मैचों में 11 अंक जुटाए हैं और अंकतालिका में शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसे 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। इंग्लैंड ने भारत को हराकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। भारत चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची है।
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम का सामना भारत से होगा।दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अंकतालिका की दूसरी और तीसरी टीम आमने-सामने होंगी।दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।







