सीतापुर में शादी से इनकार पर बवाल, पंचायत से पहले दोनों पक्षों में भिड़ंत और पथराव

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शादी रद्द होने के विवाद पर बुलाई गई पंचायत हिंसक झड़प में बदल गई। शादी से मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए महावीर पार्क में गुरुवार दोपहर पंचायत रखी गई थी, लेकिन पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनों ओर से कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
झगड़ा बढ़ने पर लड़की पक्ष के लोग जान बचाकर भागे, तभी लड़के पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में लड़की पक्ष की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना एसपी बंगले के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराकर कोतवाली ले गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई गई, जिसके बाद सुलह हो गया। लड़के पक्ष ने गाड़ियों के नुकसान की भरपाई के लिए 50 हजार रुपये देने पर सहमति जताई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट गए।
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के नीमगांव निवासी रामपाल पांडे की बेटी की शादी लखनऊ के मटियारी निवासी प्रदीप मिश्रा के बेटे नितेश मिश्रा से तय की गई थी। सगाई 23 मई 2025 को हुई थी और शादी 30 नवंबर को होनी थी। इसी बीच किसी कारणवश लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद सीतापुर में बातचीत के लिए पंचायत बुलाई गई थी, जो हिंसा में बदल गई।पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है।







