Main Slideराष्ट्रीय

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण बस हादसा, आग में झुलसकर 20 यात्रियों की मौत की आशंका

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर के पास शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एसी बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे के दौरान लगभग 21 यात्री बस का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी यात्री लपटों में फंस गए।

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब बस की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के तुरंत बाद बस के ईंधन टैंक से रिसाव हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई। बस में सवार अतिरिक्त चालक ने बताया कि उन्होंने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नियंत्रण से बाहर हो जाने पर यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकलने के लिए कहा गया। राहगीरों की मदद से कुछ शीशे तोड़े गए, जिससे कई लोगों की जान बच पाई।

कुरनूल के एसपी ने बताया कि जो यात्री बस से कूद गए, वे सुरक्षित हैं। जिला कलेक्टर के मुताबिक, बस में दो चालकों सहित कुल 41 लोग सवार थे। अब तक 21 यात्रियों का पता लगा लिया गया है, जबकि 11 के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों चालक हादसे के बाद से फरार हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद बस का दरवाजा बंद हो गया था, जिससे यात्री अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close