डॉ. चंद्रसेन वर्मा के नेतृत्व में लॉन्च होने जा रहे ‘आज की खबर’ में पीसीआर हेड बने रोहित सिंह

टीवी इंडस्ट्री में टेक्निकल टीम का नेतृत्व करने में रोहित सिंह एक जाना माना चेहरा हैं, बीते 19 सालों से मेन स्ट्रीम मीडिया में काम कर रहे हैं, कई चैनलों में लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं, नई तकनीक के साथ स्क्रीन का प्रजेंटेशन करने में रोहित सिंह का कोई तोड़ नहीं है।
2006 में माखन लाल यूनिवर्सिटी भोपाल से पत्रकारिता की डिग्री लेने के बाद रोहित सिंह ने जनमत टीवी से अपने करियर की शुरुआत की, इसके साथ ही MH1 न्यूज, लाइव इंडिया,फोकस न्यूज,हमार टीवी,इंडिया न्यूज,न्यूज वर्ल्ड इंडिया,भारत समाचार और हिंदी ख़बर जैसे बड़े चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डेढ़ दशक से मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे रहे रोहित सिंह के पास टेक्निकल से जुड़ी एक बड़ी टीम है। न्यूज चैनलों में रोहित सिंह ने पीसीआर और एमसीआर टीम का नेतृत्व किया है और अब आज की ख़बर नेशनल चैनल में पीसीआर-एमसीआर हेड के तौर पर सेवाएं देंगे। आज की ख़बर न्यूज चैनल डॉ. चंद्रसेन वर्मा जी के नेतृत्व में जल्द ही बड़े स्तर पर लॉन्च होने वाला है। चैनल के साथ कई बड़ी हस्तियां और चर्चित चेहरे लगातार जुड़ रहे हैं।