भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी हार, एडिलेड में 17 साल बाद टूटा जीत का सिलसिला

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में उसे 2 विकेट से पराजय मिली। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी हार है। अब खतरा यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया का सीरीज में सूपड़ा साफ न कर दे। तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
एडिलेड में 17 साल बाद टीम इंडिया को हार
यह हार इसलिए और भी खास रही क्योंकि एडिलेड में भारत को 17 साल बाद हार मिली है। इससे पहले 2008 में टीम इंडिया को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 रनों से हराया था। इसके बाद खेले गए पांचों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह क्रम टूट गया।
भारत की पारी लड़खड़ाई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 264 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा ने 73 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों पर 61 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 44 रन जोड़े। अंत में हर्षित राणा (24) और अर्शदीप सिंह (13) ने भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 250 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने किया लक्ष्य का सफल पीछा
ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से किया। कप्तान मिचेल मार्श 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार 74 रन की पारी खेली और कॉलिन कूपर ने 49 गेंदों पर 55 रन जोड़े। आखिर में मिचेल ओवन ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।अब सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है और आखिरी मुकाबले में उसका लक्ष्य क्लीन स्वीप से बचना होगा।