आज की ख़बर न्यूज चैनल में आउटपुट एडिटर बने रामबाबू गौतम

रामबाबू गौतम मीडिया के क्षेत्र में बीते 15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, डेस्क पर बेहतरीन मैनेजमेंट में महारत हासिल है। लखनऊ विश्वविद्यालय से मीडिया राइटिंड में डिप्लोमा करने के बाद रामबाबू गौतम ने 2011 में ईटीवी के साथ बतौर कॉपी एडिटर रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से अपने करियर की शुरुआत की थी.
2014 में हैदराबाद में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट के दौरान कई अंग्रेजी अख़बारों में भी सेवाएं दी.उस्मानिया कोरियर, द डेक्कन क्रानिकल, द हंस जैसे प्रमुख अंग्रेजी अख़बारों के लिए रिपोर्टिंग की। समाचार प्लस जब यूपी का लीडिंग न्यूज चैनल हुआ करता था तो उस समय में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया, इसके साथ ही न्यूज-18 में प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने के बाद एमपी-छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चैनल आईबीसी-24 में भी लगातार दो साल तक सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया.
2019 में भारत समाचार न्यूज चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की और 2023 तक आउटपुट हेड के तौर पर काम किया. भारत समाचार के बाद हिन्दी ख़बर में बतौर असिस्टेंट एडिटर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली और डेस्क पर बेहतरीन मैनेजमेंट के साथ टीम का नेतृत्व किया. हिन्दी ख़बर के बाद अब रामबाबू गौतम ने लखनऊ से शुरू होने जा रहे नेशनल चैनल आज की ख़बर में बतौर आउटपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाली है. डॉ. चंद्रसेन वर्मा जी के नेतृत्व में आज की ख़बर न्यूज चैनल एक अनुभवी और सीनियर पत्रकारों की टीम के साथ जल्द ही कई बड़े प्लेटफॉर्म पर ऑनएयर होने वाला है.