सीएम फेस बनने के बाद बोले तेजस्वी यादव, कहा – तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी सजा दिलाई जाएगी

महागठबंधन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी नेता और पूर्व सीएम लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। सीएम फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया के माध्यम से बिहार के लोगों को अपना विजन साझा किया और कहा कि उनका लक्ष्य नया और विकसित बिहार बनाना है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। तेजस्वी ने जोर देकर कहा, “तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में 70 हजार हत्याएं हुई हैं और कई रेप के मामले सामने आए हैं। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।सीएम फेस तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि वह सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर नया बिहार बनाना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी की कथित मशीनरी पर भी टिप्पणी की और कहा कि कोई संविधान को बदलने, आरक्षण को छीनने या हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगा कराने में सफल नहीं होगा।