झांसी में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष की पत्नी ने की आत्महत्या, पति से चल रहा था विवाद

झांसी में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार रायकवार की पत्नी नीलू रायकवार ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि महिला और उनके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
नीलू की मां ने बताया कि उनका परिवार इस समय गहरा शोक में है। उन्होंने कहा कि बेटी बच्चों के लिए हाल ही में पटाखे और कपड़े लेकर आई थी, लेकिन पति से लगातार विवाद और मारपीट के कारण वह किराए के मकान में रह रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे और विरोध करने पर नीलू के साथ मारपीट होती थी।
शिवकुमार रायकवार ने कहा कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद के कारण उनकी पत्नी अलग रह रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।