Main Slideखेल

लंका प्रीमियर लीग 2025 स्थगित, श्रीलंका क्रिकेट अब वर्ल्ड कप तैयारियों पर करेगा फोकस

श्रीलंका की मशहूर टी20 लीग, *लंका प्रीमियर लीग (LPL) का आयोजन इस साल नहीं हो सकेगा। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने घोषणा की है कि LPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि यह फैसला आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें, इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।

SLC ने 22 अक्टूबर को जारी बयान में कहा कि फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले देश के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों को अपग्रेड करने की जरूरत है। इसी कारण दिसंबर में प्रस्तावित LPL 2025 को फिलहाल स्थगित किया गया है। बोर्ड अब तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों जिनमें कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम भी शामिल है को आईसीसी के मानकों के अनुरूप तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

SLC का बयान

क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय “आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की पूर्व तैयारियों की व्यापक आवश्यकता पर विचार करने के बाद” लिया गया है। आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, इसलिए सभी मेजबान स्थलों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की जरूरतों के अनुरूप पूरी तरह तैयार किया जाना जरूरी है।

नई तारीखों की घोषणा बाद में

लंका प्रीमियर लीग की पिछली दो सीजन जुलाई-अगस्त में आयोजित की गई थीं, जबकि इस बार इसे नवंबर-दिसंबर में कराने की योजना थी। हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। SLC का कहना है कि बोर्ड भविष्य में लीग के आयोजन के लिए नई विंडो पर विचार करेगा।इस निर्णय के बाद स्पष्ट है कि श्रीलंका क्रिकेट का पूरा ध्यान अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सफल मेजबानी* पर रहेगा, ताकि टूर्नामेंट से पहले सभी तैयारियां पूरी की जा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close