Main Slideमनोरंजन

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए 24.87 करोड़ रुपये

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी *‘थामा’* ने दिवाली के बाद सिनेमाघरों में जोरदार शुरुआत की है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल स्टारर यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था और उम्मीद की जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी।

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘थामा’ ने अपने पहले दिन 24.87 करोड़ रुपये की कमाई की। दिवाली के त्योहारी माहौल और मजबूत स्टारकास्ट के चलते फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। इसी दिन एक और फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन ‘थामा’ ने टिकट खिड़की पर बढ़त बनाए रखी।

‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी ‘थामा’
हालांकि फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से थोड़ी कम रही। यह मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जिसने अपने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘थामा’ की कमाई पिछले साल की दिवाली रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ से भी कम रही, जिसने 32 करोड़ की ओपनिंग की थी।

फिल्म की कहानी
‘थामा’ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है, जिसमें पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। फिल्म एक पिशाच की कहानी पर आधारित है। इसमें आयुष्मान खुराना ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो अचानक पिशाच बन जाता है। रश्मिका मंदाना उनके प्रेम-रुचि के रूप में नजर आती हैं, और दोनों की प्रेम कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर मोड़ लेती है।दिनेश विजान और अमर कौशिक के प्रोडक्शन में बनी ‘थामा’ को एक अनोखी “खूनी प्रेम कहानी” के रूप में पेश किया गया है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और म्यूजिक को भी दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close