Main Slideखेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI 23 अक्टूबर को एडिलेड में, टीम इंडिया की नजरें बराबरी पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम अब सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।

एडिलेड ओवल में भारत का अब तक का प्रदर्शन मिश्रित रहा है। टीम ने इस मैदान पर कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें 9 में जीत और 5 में हार का सामना किया है, जबकि एक मैच टाई रहा है। भारत ने यहां आखिरी बार 2019 में मैच खेला था, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक खेले गए 6 मैचों में भारत को केवल 2 बार ही जीत नसीब हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

सीरीज के पहले मैच में बारिश ने खलल डाला था, जिसके चलते मुकाबला 26-26 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए और 9 विकेट गंवाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 21.1 ओवर में 131 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की।

अब एडिलेड में नजरें भारतीय टीम की वापसी पर टिकी हैं। कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी।

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close