उत्तर प्रदेश में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी इलाके में एक दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर परिसर में पेशाब करने पर बुजुर्ग को अपमानित करते हुए उससे पेशाब चटवाया गया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।
घटना काकोरी के शीतला देवी मंदिर की है, जहां रामपाल नामक बुजुर्ग बीमारी की वजह से मंदिर परिसर में पेशाब कर बैठे थे। इसी बात पर आरोपी ने न केवल उनके साथ बदसलूकी की बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं। पीड़ित रामपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय हरकतें समाज के लिए शर्मनाक हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इसी तरह का एक मामला हाल ही में राजस्थान के अजमेर में भी सामने आया था। 12 अक्टूबर को वहां एक दलित महिला के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई थी। दबंगों ने महिला को पीटा और जेसीबी मशीन से उसके प्लॉट पर बने टीन शेड को तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।दलितों के साथ अत्याचार के ये मामले लगातार समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करते हैं—क्या हमारे समाज में हर व्यक्ति को बराबरी और सम्मान के साथ जीने का अधिकार वास्तव में मिल पा रहा है?