Main Slideराष्ट्रीय

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की विशेष तैयारियां, चलेंगी 12000 से अधिक ट्रेनें

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम के मद्देनजर मध्य रेलवे ने इस वर्ष यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभूतपूर्व तैयारियां की हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि इस बार भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

नीला ने जानकारी दी कि इस साल भारतीय रेलवे ने देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें मध्य रेलवे का अहम योगदान है। अब तक 705 विशेष ट्रेनें सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी हैं, जिनसे 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। आगामी दिनों में बाकी ट्रेनों के जरिए करीब 20 लाख यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का लक्ष्य है।

यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 1,200 वर्ग मीटर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 10,000 वर्ग मीटर का विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। पुणे, नासिक और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें जनता आहार केंद्र, पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय और वॉटरप्रूफ शेड शामिल हैं।

इसके अलावा, यात्रियों के लिए मोबाइल यूपीएस आधारित ऑन-द-गो टिकटिंग सिस्टम शुरू किया गया है, ताकि लंबी कतार में लगने की जरूरत न पड़े। अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं।

हाल ही में नासिक में हुई रेल दुर्घटना का जिक्र करते हुए सीपीआरओ ने बताया कि तीन लोग रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे। ट्रेन चालक ने तुरंत घोटी स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि घायलों ने शराब का सेवन किया था।

स्वप्निल नीला ने लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं पर अफवाहें या गलत सूचनाएं न फैलाएं, क्योंकि इससे यात्रियों में अनावश्यक भय और भ्रम उत्पन्न हो सकता है। रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close