Main Slideखेल

एशिया कप ट्रॉफी विवाद: PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से फिर किया इनकार

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक बार फिर टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) की चेतावनी और औपचारिक पत्र के बावजूद मोहसिन नकवी अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय बोर्ड चाहे तो उसका कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित ACC मुख्यालय से ट्रॉफी उनके हाथों से लेकर जा सकता है। लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत अन्य देशों ने भी नकवी को पत्र लिखकर भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की मांग की थी। इसके बावजूद नकवी ने साफ कर दिया कि वह बिना औपचारिक मुलाकात के ट्रॉफी नहीं देंगे।

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल एशिया कप ट्रॉफी दुबई स्थित ACC ऑफिस में सुरक्षित रखी गई है। मोहसिन नकवी ने निर्देश जारी किए हैं कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी को हिलाया भी नहीं जाए।

BCCI अब अगले महीने होने वाली आईसीसी (ICC) बैठक में इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अब तक ट्रॉफी को लेकर विवाद थमा नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close