कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने दावा किया है कि पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर हुई गोलीबारी उनकी ओर से करवाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान तेजी कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं। गोदारा गैंग ने चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो अगली बार उसे जान से मार दिया जाएगा। गैंग ने आरोप लगाया कि तेजी कहलों उनके विरोधियों को आर्थिक मदद, हथियार और जानकारी मुहैया कराता था।
गैंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जो भी हमारे दुश्मनों की मदद करेगा या हमारे खिलाफ मुखबरी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अगर किसी ने तेजी कहलों या उसके लोगों को सपोर्ट किया, तो उसके परिवार तक को नहीं छोड़ा जाएगा। यह तो सिर्फ शुरुआत है।”
इस घटना के बाद कनाडा में सक्रिय भारतीय गैंगस्टरों के बीच बढ़ते गैंगवार को लेकर चिंता गहराई है। कुछ दिन पहले ही गोदारा गैंग ने कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। बताया जाता है कि उस हमले के बाद दोनों गैंग के बीच दुश्मनी और बढ़ गई है।अब तेजी कहलों पर हुए हमले से साफ संकेत मिलते हैं कि गोदारा और बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार और हिंसक रूप ले सकता है।