Main Slideराष्ट्रीय

मेरे पिता और पत्नी के बीच संबंध हैं, मौत से पहले पूर्व डीजीपी के बेटे अकील का सनसनीखेज वीडियो वायरल

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद अब एक सनसनीखेज वीडियो सामने आने से मामला नया मोड़ ले चुका है। 33 वर्षीय अकील की कुछ दिन पहले पंचकूला स्थित उनके घर में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, अकील गुरुवार रात अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में परिवार और पुलिस ने मौत का कारण नशीली दवाओं का ओवरडोज़ बताया था।

हालांकि, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरे घटनाक्रम को उलझा दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अगस्त महीने में रिकॉर्ड किया गया था। इसमें अकील ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं।

वीडियो में अकील कहते नजर आ रहे हैं, “मुझे पता चला है कि मेरे पिता और मेरी पत्नी के बीच संबंध हैं। मैं मानसिक रूप से बेहद परेशान हूं और डर में जी रहा हूं। मुझे लगता है कि वे मुझे किसी झूठे मामले में फंसा देंगे।” उन्होंने अपनी मां और बहन पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।

अकील ने आगे कहा, “मेरे पिता मेरी शादी से पहले ही मेरी पत्नी को जानते थे। शादी के बाद उसने मुझे अपने करीब नहीं आने दिया। मुझे एक रिहैब सेंटर भेज दिया गया जबकि मैं पूरी तरह स्वस्थ था। मुझे पागल बताकर परिवार अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहा है।”

वीडियो में अकील ने यह भी कहा कि उन्हें धमकी दी जा रही थी कि अगर उन्होंने परिवार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें झूठे बलात्कार या हत्या के मामले में फंसा दिया जाएगा। उन्होंने अंत में मदद की गुहार लगाते हुए कहा, “कोई मेरी मदद करे, कोई मुझे बचा ले।फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों की फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारण और आरोपों की वास्तविकता स्पष्ट हो पाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close