Main Slideराष्ट्रीय

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दीपावली के दिन भूलकर भी न करें ये काम

नई दिल्ली। इस बार देश भर में दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। सके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोशनी का पर्व माना जाने वाली दीवाली कार्तिक अमावस्या के दिन होती है। इस दिन श्री गणेश और ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह साल का वनवास करके वापस लौटे थे। इस दिन हम महा लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते है।

दिवाली वाले दिन कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि माता लक्ष्मी की कृपा में रुकावट न आए। आइए जानते हैं उन कार्यों का जिन्हें दिवाली वाले दिन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ये कामकाज शुभ दिन में निषेध बताए जाते हैं और ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुठ जाती हैं।

झाड़ू को पैर से न छूएं

वैसे तो कभी भी झाड़ू को पांव से नहीं छूना चाहिए, लेकिन दिवाली के दिन झाड़ू को इस्तेमाल करने के बाद ऐसी जगह रख दें जहां आपका पैर और किसी की नजर उस पर न पड़े। झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक है और इस दिन इसका निरादर करने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

-शराब न पिएं

-लड़ाई झगड़ा न करें

-शाम को नींद न लें

-जुए में पैसे न लगाएं

-बिल्ली को न भगाएं

-रात को बिलकुल अंधेरा न करें

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close