21 साल के अनुभव वाले पत्रकार नीरज मिश्रा बने ‘आज की खबर’ का चेहरा, करेंगे क्राइम शो की एंकरिंग

वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्रा अब लखनऊ से शुरू होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल “आज की खबर” का हिस्सा बन गए हैं । चैनल प्रबंधन ने उन्हें सीनियर स्पेशल करस्पोंडेंट के पद की जिम्मेदारी दी है । यह जिम्मेदारी उनके लंबे पत्रकारिता अनुभव, ईमानदार छवि और खबरों पर पकड़ को देखते हुए सौंपी गई है।
मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले नीरज मिश्रा का पत्रकारिता जगत में 21 वर्षों का अनुभव रहा है जिसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया भी शामिल है।
नीरज मिश्रा ने 2004 में ईशान सांध्य दैनिक नोएडा से अपनी पत्रकारिता की शुरूवात की थी। नीरज मिश्रा का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी लंबा अनुभव हो रहा है। 2007 में वो den नेटवर्क लखनऊ के चेनल न्यूज़ 18 से जुड़े। 2009 से लेकर 2018 तक ज़ी न्यूज़ और फिर न्यूज़ 1 इंडिया, जनतंत्र टीवी, न्यूज़ इंडिया जैसे चैनल काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। क्राइम की खबरों पर बारीक नजर रखने के साथ पॉलिटिकल खबरों पर भी उनकी पकड़ मानी जाती है। बताया जा रहा है कि नीरज मिश्रा क्राइम की खबरों को लेकर एक शो भी होस्ट करेंगे।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से शुरू होने वाले चैनल आज की खबर में अभी पत्रकारिता क्षेत्र के और भी कई बड़े चेहरे जुड़ने वाले हैं। लखनऊ से शुरू होने वाले आज की खबर चैनल सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। हालांकि चैनल पहले ही जियो टीवी, टाटा प्ले समेत कई डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी धमक दिखा चुका है। 16 साल पहले वरिष्ठ पत्रकार डॉ चंद्र सेन वर्मा ने यू ट्यूब चैनल आज की खबर की शुरुआत की थी। जिसने आज लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अब जल्द ही आज की खबर अपनी दमदार खबरों और नए अंदाज के साथ सेटलाइट चैनल के रूप में सभी प्लेटफार्म पर आप के सामने होगा|
आज की खबर का हिस्से बने नीरज मिश्रा ने चैनल प्रबंधन और डॉ चंद्रसेन वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे क्योंकि पत्रकारिता महज एक नौकरी नहीं बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है।